आम जनता को बड़ी राहत। 211 वस्तुओं पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स GST दर सस्ती

Goods and Services Tax Council

जीएसटी काउंसिल ने अपनी हाल की बैठक में आम जनता की रोज़-मर्रा की चीज़ों पर टैक्स दर घटा कर सस्ता कर दिया। कुल 228 वस्तुओं को पहले 28% टैक्स स्लैब में रखा था, इनमें से 178 वस्तुओं पर टैक्स दर घटा कर 18% स्लैब में लाया गया। अब 28% स्लैब में सिर्फ 50 वस्तुएं हैं, इन्हें भी कम करने पर विचार चल रहा है।

28% से 18% के स्लैब में लाई गई वस्तुएं:
खाने-पीने की चीज़ें: न्यूट्रीशियस ड्रिंक्स, चॉकलेट, च्‍यूइंगम, कोको युक्त खाद्य पदार्थ, इंस्टेंट कॉफ़ी
कॉस्मेटिक्स: मेकअप का सामान, पाउडर, शेविंग क्रीम, आफ्टर शेव , डिओडोरेंट, परफ्यूम, शैम्पू, हेयर क्रीम/हेयर डाई
निजी प्रयोग के सामान: शैम्पू, शू पॉलिश, रेजर, ब्लेड, रूम फ्रेशनर, लाइटर, घड़ी व इसके केस/ स्ट्रैप/पार्ट्स, लेदर गुड्स, अर्टिफिशियल फर से बनी चीज़ें, पटाखें, आदि
डोमेस्टिक आइटम्स: डिटर्जेंट, लिक्विड सोप, फ्लास्क, फोटो फ्रेम, ब्रीफ केस, बैग, वॉलेट, ज्वेलरी बॉक्स, कटलरी, कूकर, नॉन-इलेक्ट्रिक एप्लायंसेज, प्लाईवुड, आदि
घर सजाने का सामान: आइना, सेफ्टी ग्लास, कांच का बना अन्य सामान, कृत्रिम फूल, बास के अलावा अन्य फर्नीचर, स्प्रिंग मैट्रेस आदि

18% से 12% के स्लैब में लाई गई वस्तुएं:
पास्ता
कॉटन
जूट हैंड बैग

18% से 5% के स्लैब में लाई गई वस्तुएं:
खाजा
फ्लाई ऐश
अनारसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *