युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान (1 जुलाई से 31 जुलाई 2017)

वोटर लिस्ट में पंजीकरण कराएं

वोटर लिस्ट में पंजीकरण कराएं, वोटर कार्ड सभी बनवाऐं ।

इस अभियान में युवा मतदाता अपना पंजीयन अवश्य कराएं।

मतदान केंद्र में 9 एवं 23 जुलाई को आयोजित हो रहे विशेष कैंप में जाकर आप अपना पंजीयन करा सकते है या फिर अपने कंप्यूटर पर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) पर login करके फॉर्म नंबर-6 में अपनी जानकारी भर के एवं अपने दस्तावेज जैसे फोटो, स्थायी पता प्रमाण, जन्म प्रमाण पत्र अपलोड कर पंजीयन करा सकते है।

मोबाइल फ़ोन में ECI APPS डाउनलोड कर भी आप अपना नाम जोड़ सकते है। यदि आप अपने नाम, पता या फोटो में कोई बदलाव करना चाहते है तो 25 रुपये के शुल्क से फॉर्म नंबर-8 भर के करवा सकते है।

फॉर्म नंबर-7 भर कर आप अपना नाम जोड़ने एवं हटवाने के लिए आवेदन कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें टोल फ्री नंबर 1950 या फिर पार्षद कार्यालय जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

युवा मतदाता पंजीकरण अभियान में पंजीयन करा के लोकतंत्र को मजबूत करने में  हिस्सेदार बने।

वोट : यह आपका अधिकार है।

कैलाश शर्मा
नगर अध्यक्ष
भाजपा इंदौर

नानुराम कुमावत
नगर महामंत्री
भाजपा इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *