“सौभाग्य” – प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

सौभाग्य” – प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की नई पहल “सौभाग्य” के तहत 31 मार्च 2019 तक हर घर तक बिजली पहुँचाने का लक्ष्य रखा है। इस योजना की अनुमानित लागत 16320 करोड़ रुपये है (ग्रामीण इलाकों के लिए 14025 करोड़ एवं शहरी इलाकों के लिए 2295 करोड़)।

बिजली मुफ्त कनेक्शन के लिए ज़रूरतमंद लोगों की पहचान 2011 की जनगणना के आधार पर की जाएगी जिनका नाम सूची में नहीं है, उन्हें 500 रुपये लेकर फायदा दिया जायेगा जिसकी वसूली बिजली बिल में जोड़कर 10 किश्तों में ली जाएगी।
इसका सर्वे मोबाइल एप्प के जरिए किया जाएगा। मौके पर पहुँच कर मोबाइल एप्प के जरिए आवेदन लेकर सारी जानकारी मौके पर ही ले ली जाएगी।

यह योजना केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से क्रियान्वित होगी। कुल लागत के 60 फ़ीसदी केंद्र सरकार और 10 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी। शेष 30 फीसदी रकम बैंक से क़र्ज़ लिया जाएगा।
जहाँ बिजली नहीं पहुंचाई जा सकेगी उन्हें 200 से 300 वीपी सोलर पावर पैक दिया जाएगा।

जिसमें 5 एलईडी बल्ब, एक डीसी फैन, एक दस पावर प्लग दिया जाएगा।
इस योजना में जिन राज्यों पर ज़ोर दिया गया है उनमें बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखण्ड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्य शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की इस ऐतिहासिक पहल, सहज बिजली हर घर योजना से, 31 मार्च  2019 तक देश का हर घर रोशन होगा। इस योजना की क्रियान्वयन देश की प्रगति, विशेषकर, ग्रामीण  एवं  पिछड़े इलाकों में, मील का पत्थर स्थापित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *